November 28, 2023
Uncategorized

प्रभारी मंत्री लखमा ने किया ईटपाल गोठान का निरीक्षण।।
आजीविकामूलक गतिविधियों में संलग्न महिलाओं को किया प्रोत्साहित

Spread the love

जिया न्यूज:-बीजापुर,

बीजापुर:-वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री तथा बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने आज ईटपाल गोठान का निरीक्षण किया।इस दौरान स्थानीय विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह, कलेक्टर राजेन्द्र कटारा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रवि साहू सहित जनप्रतिनिधि, संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, गौठान संचालन समिति के सदस्य तथा वहां रोजगारमूलक गतिविधियों में संलग्न महिला स्व सहायता समूह की सदस्य उपस्थित थीं।
इस अवसर पर मंत्री लखमा ने गौठान में अंडा उत्पादन, खाद निर्माण,मुर्गीपालन, बकरीपालन,मछलीपालन,कोसा धागाकरण,ईंट निर्माण,मसाला इकाई, मशरुम उत्पादन,सब्जी उत्पादन सहित अन्य रोजगारमूलक गतिविधियों का अवलोकन किया और महिला स्वसहायता समूह के सदस्यों के साथ बातचीत की।उन्होंने इस दौरान सदस्यों को रोजगारमूलक गतिविधियों से जुड़ने पर बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ग्रामीण अर्थव्यस्था को मजबूत करने के साथ ही ग्रामीणों को आर्थिक रुप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए गौठानों को आजीविकामूलक गतिविधियों के केन्द्र के रुप में विकसित किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि अतिसंवेदनशील बीजापुर जिले की महिलाओं में भी अब आत्मविश्वास छलक रहा है,जो छत्तीसगढ़ शासन के प्रयासों का प्रतिफल है। उन्होंने महिलाओं को आर्थिक समृद्धि की राह में निरंतर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं भी दी।

Related posts

शादीशुदा प्रेमी ने की अपनी शादीशुदा प्रेमिका की हत्या, 3 गिरफ्तार
गोदना के आधार पर हुई मृतिका की पहचान,

jia

दाढ़ी उप तहसील एक अक्टूबर से अस्तित्व में

jia

ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत
लोहंडी गुड़ा से वापस आने के दौरान हुआ हादसा, अस्पताल में मौत

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!