जिया न्यूज:-जगदलपुर,
सोसल मीडिया में छाए बस्तर पुलिस, देर रात किया डांस
जगदलपुर:-एक ओर जहां बस्तर दशहरे की धूम चारो ओर चल रही है, वही इसे देखने के लिये बड़ी संख्या में पर्यटकों के साथ ही आसपास क्षेत्रो के काफी जन इन दिनों बस्तर आये हुए है, ऐसे में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को बखूबी निभाने के साथ ही बस्तर पुलिस के जवानों ने बीती रात जमकर माँ दंतेश्वरी मंदिर के सामने जमकर डॉस किया, जिसका वीडियो तेजी से सोसल साइट के साथ ही लोग अपने स्टेटस में भी डाल रहे है,
बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात मावली परघाव के बाद जैसे ही माता की डोली को बस्तर महाराजा के साथ ही जनप्रतिनिधियों व माझी चालाकियों के द्वारा मंदिर में प्रवेश कराया गया, उसके बाद इन सभी की सुरक्षा में तैनात आईपीएस अधिकारी से लेकर आरक्षकों ने माता के भजनों पर जमकर डांस किया, जवानों के इस डांस को देखने के बाद आईपीएस अधिकारी भी खुद को नही रोक पाए और वे भी डांस करने लगे, अधिकारियों से लेकर जवानों तक के इस डांस को देखने वाले आम लोगो के साथ ही अन्य लोगो ने इसका वीडियो बनाने लगे, जहाँ कुछ देर के बाद ही इस वीडियो को लोग अपने मोबाइल के स्टेटस में रखने का सिलसिला शुरू हो गया, वही वीडियो को फेसबुक से लेकर अन्य सोसल साइट में भी डाला गया, जिसे काफी संख्या में लोगो के द्वारा पसंद किया जा रहा है,
बताया जा रहा है कि इन दिनों बस्तर दशहरे को देखने ना सिर्फ बस्तर से बल्कि विदेशों से भी काफी संख्या में पर्यटन आये हुए है, वही बस्तर दशहरा के रस्मो में शामिल होने के लिए राज्यपाल सुश्री अनसुइया उइके भी बस्तर प्रवास पर है, वही आने वाले दिनों में प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मुरिया दरबार मे शामिल होने के लिए आने वाले है, ऐसे में 24 घंटे तक लगातार अपनी कड़ी ड्यूटी निभाने के बाद भी जवानों का हौसला काफी मजबूत है, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण गुरुवार की रात को देखने को मिला, जहां आईपीएस अंकिता शर्मा के साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा, ललिता मेहर, कोतवाली प्रभारी एमन साहू, बोधघाट थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा के अलावा काफी संख्या में जवानों ने मंदिर परिसर के सामने डांस कर लोगो का दिल जीत लिया।