जिया न्यूज़:-मुनेश सिंह लखीमपुर खीरी,

निघासन लखीमपुर खीरी:-!खबर निघासन से लगभग 15 किलोमीटर दूर बाबा रामदास जी के स्थान की है जहां पर पूरे वर्ष भंडारे यज्ञ पूजन हवन आदि होता रहते हैं यहां का स्तर इतना मार्मिक और रमणीय है कि यहां से हटने का मन नहीं होता है बुजुर्ग लोगों का कहना है कि यहां पर बाबा रामदास जी व मिश्री दास जी का आश्रम था और वही सब भी पर परोपकार व दया की भावना रखते और सब के आदरणीय थे बताते हैं कि एक बार महामारी के समय जब चारों तरफ महामारी फैली हुई थी तो बाबा राम दास जी ने ईश्वर से यहां पर निवास करने वाले 5 गांव को मांग लिया था और कहा था कि है ईश्वर इन 5 गांव में कभी भी कोई महामारी ना फैले और यह बात आज सिद्ध हो रही है जब चारों तरफ करुणा पॉजिटिव लोग मिल रहे हैं लेकिन बाबा रामदास जी के आश्रम के चारों तरफ फैल इन 5 गांव में अभी तक कोई करो ना पॉजिटिव आ करो ना नेगेटिव आदमी नहीं मिला
लेकिन यहां पर सरयू नदी इस आश्रम को और र रमणीय और महान बनाती है लेकिन बरसात आने पर नदी में पानी की मात्रा बढ़ गई है जिससे लोगों का आवागमन रुक गया लेकिन फिर भी लोग अन्य रास्तों से चल चल कर बाबा जी के आश्रम में आ रहे हैं और प्रार्थना करने की है ईश्वर हमें इस करो ना महामारी से छुटकारा मिल सके
बताते हैं कि यहां पर निवास करने वाले बाबा ने लगभग आज से पचासी साल 85 साल पहले बाबा ने एक सुरंग तैयार की थी जो आज भी मौजूद है यहां के महंत श्री श्री 108 श्री बालक दास जी महाराज जी ने इस इस आश्रम को और भी सोभनिय बना रखा है
लोग स्थान पर नाव से आ रहे है