जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी आईटी सेल प्रदेश महासचिव व मीडिया प्रभारी योगेश पानीग्राही ने तत्कालीन मुख्यमंत्री व भाजपा नेता रमन सिंह के कवर्धा में दिए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इनके राज्य में लोकतांत्रिक व्यवस्था का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जाती थी। विपक्षी दलों सहित सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के आंदोलन को कुचलने के लिए पुलिस के बल पर घरों से कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को घर से जबरन उठाकर थानों में ठूंसे जाते थे। भाजपा शासन काल में बस्तर में प्रतिबंधित वामपंथी नक्सली संगठनों की तर्ज पर कई बड़े नेताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे भी दर्ज किए जिसे माननीय न्यायालय ने खारिज किया है। आईटी सेल प्रदेश महासचिव व मीडिया प्रभारी पानीग्राही ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि कर्वधा मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाकर सिर्फ और सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास कर रहें हैं या फिर भाजपा प्रदेश प्रभारी डुब्बाबती पुरेंदश्वरी के सामने चेहरा चमकाने का असफल प्रयास है। पानीग्राही ने पूर्व मुख्यमंत्री सिंह को नसीहत देते हुए कहा कि धार्मिक उन्माद फैलाकर छत्तीसगढ़ की शांत फिजा को अशांत करने से बाज आए।