जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/सुकमा,
सुकमा:-छत्तीसगढ़ के सुकमा से बड़ी खबर सामने आ रही है,जहां सीआरपीएफ के जवान ने अपने साथी जवानों के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग की है । इस फायरिंग में 4 जवानों की मौत हो गई है वहीं 3 जवान घायल बताए जा रहे हैं ।जिले के मरईगुड़ा के लिंगनपल्ली कैम्प में सीआरपीएफ जवान ने साथी जवानों पर ही गोली चला दी। वारदात में मौके पर 4 जवानों की मौत हो गई, जबकि 3 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।इनमें से एक जवान की हालत गंभीर बनी हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मरईगुड़ा के लिंगनपल्ली कैम्प में किसी बात को लेकर CRPF के 50वी बटालियन के जवानों के बीच विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक जवान ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी।वारदात में कई जवान घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय 4
जवानों की सांस थम गई। 3 अन्य घायल जवानों को तेलंगाना के भद्राचलम इलाज के लिए भेजा गया है। जिनमें एक जवान की हालत नाजुक बनी हुई है। अभी तक विवाद क्यो हुआ और कैसे हुआ?, इस पर स्थिति साफ नहीं हो पाई है । वहीं इस घटना को लेकर अभी तक वरिष्ठ अधिकारियों के बयान सामने नहीं आए हैं।गौरतलब है कि मानसिक तनाव, लगातार ड्यूटी, परिजनों से दूरी इसप्रकार के घटना के लिये कारक होता है ।जवानों की मानसिक दशा समय समय पर परीक्षण किए जाने की जरूरत है ताकि घटना न हो ।अनेक दफे इस बात को चर्चा में जरूर शामिल किया गया लेकिन आवश्यक कदम नहीं उठाया जा रहा है ।उम्मीद होगी कि उच्च स्तर पर समिति बने ताकि कारणों की पड़ताल हो और निदान के उपाय हो ।