
जिया न्यूज़:-दिनेश/चन्दन-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा-कटेकल्याण ब्लॉक मुख्यालय में पंचायतकर्मियों के प्रदर्शन स्थल पर हजारों की संख्या में आये सरपंच, पूर्व सरपंच एवं ग्रामीणों ने राज्यसरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।

सीपीआई नेता भीमसेन मंडावी ने उपस्थित जनता को सचिवों के प्रांगण स्थल पर संबोधित करते राज्यसरकार को जमकर कोसा ।इसी बीच नारेबाजी करते सरपंच संघ ने सचिवों की मांगें पूरी करने, रोजगार,बेरोजगारी भत्ता देने आवाज बुलंद किया ।