जिया न्यूज़:-राजेश जैन-बीजापुर,
बिजापुर:-दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में व केंद्र सरकार के किसान विरोधी तीन काले कानूनों के विरोध में आज सभी ब्लाकों में ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा अलग अलग जगह एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व चक्काजाम किया गया,

आज क्षेत्रीय विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मण्डावी की उपस्थिति में भैरमगढ़ व बिजापुर दोनो ब्लाकों में केंद्र की भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया,विधायक विक्रम मण्डावी ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ लाये गए तीनो कानूनों के विरोध में लगातार किसान दिल्ली में धरना दे रहे है,इस किसान संगठनों से कई दौरों की बातचीत के बाद भी कोई हल नही निकला है,जिसके चलते आंदोलनरत किसानों ने 06 फरवरी को पूरे देश मे धरना व चक्का जाम करने का निर्णय लिया था,जिसका कांग्रेस पार्टी ने समर्थन किया है,व कंधे से कंधा मिला कर साथ देने के लिए तैयार है,आज जिले के सभी ब्लाकों में केंद्र की मोदी सरकार के किसान विरोधी तीनो कानूनों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व चक्का जाम किया गया,

धरना प्रदर्शन स्थल पर जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम,प्रदेश सचिव अजय सिंह,जिला पंचायत सदस्य सोमारू राम,लछु राम मौर्य, सहदेव नेगी,विधायक प्रतिनिधि शुखदेव नाग,बबलू रायडू,संतोष गुप्ता,सोनू पोटाम,गिरधारी राठी,बाबू राठी,के साथ किसान व कांग्रेसी नेता रहे मौजूद।