जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा के रेगानार आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में एकलव्य खेल परिसर जावंगा के बच्चों ने अपना परचम फहराया है। गौरतलब है कि 22 से 24 नवंबर तक राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता रेगानार लोहंडीगुड़ा में आयोजित की गई थी जिसमें एकलव्य खेल परिसर जावंगा गीदम के बच्चों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में कांकेर को पराजित किया और फाइनल स्थान बनाया।फाइनल में जगदलपुर टीम के साथ मुकाबला में एकलव्य खेल परिसर जावंगा की टीम ने 27 अंको से जगदलपुर को पराजित करके खिताब पर अपना कब्जा जमाया। बच्चों की इस उपलब्धि पर कलेक्टर दीपक सोनी, एसडीएम अविनाश मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, सहायक जिला खेल अधिकारी सतीश श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।