जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम
गीदम:-नगर से लगे ग्राम पंचायत जावंगा के बट्टी पारा निवासी पालोबाई कुरामी पति सन्नू क़ुरामी उम्र 30 वर्ष अपने घर मे प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। लेकिन स्वास्थ्य केंद्र जाने के लिये उनके घर के आसपास कोई साधन नही था।

तब उनके पड़ोसी गुड्डी वेन्जाम ने इसकी सूचना 108 की टीम को दी। घटना की जानकारी मिलते ही 108 की टीम मौके पर पहुची। पर पालोबाई कुरामी को अत्यधिक प्रसव पीड़ा होने के कारण ईएमटी ठाकुर और पायलट फरसु दीवान ने मितानिन सुकड़ी कवासी के सहयोग से मौके पर ही सुरक्षित प्रसव करवाया। प्रसव के पश्चात जच्चा और बच्चा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गीदम लाया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।