जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
सरकार अपनी जवाबदेही से बचने का कर रही प्रयास
गीदम:-कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर केवल विद्यालय एवं महाविद्यालय बन्द करने के राज्य सरकार के निर्णय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई दंतेवाड़ा ने सवाल उठाया है। अभाविप के कार्यकर्ताओं ने सरकार से पूछा है कि क्या कोरोना से केवल शिक्षा जगत से जुड़े़ लोगों को ही खतरा है?अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में चल रहे शॉपिंग मॉल, हाट-हटरी, शराब दुकानें, रोड सेफ्टी मैच, सरकारी कार्यक्रम एवं आयोजन आदि को रोकने के ज्यादा प्रयास होने चाहिए। राज्य सरकार ने इन पर कोई लगाम न लगाकर केवल विद्यालय एवं महाविद्यालय बन्द करने का निर्णय लेना समझ से परे हैं। इससे ऐसा प्रतीत हो कि सरकार अपनी जवाबदेही से बचने का प्रयास कर रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् सरकार से यह मांग करती है कि कैम्पसों को पूरी तरह बन्द करने की बजाय अलग-अलग पालियों यें क्रमबद्ध रूप से कक्षाएँ चलाये जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी आगामी परीक्षाओं की तैयारी कर सके।