जिया न्यूज:-जगदलपुर,
आरोपी को जोबा कोण्डागांव से किया गया गिरफ्तार
जगदलपुर:-कोंडागांव के जोबा में रहने वाला युवक जो पेशे से वाहन चालक का काम करने वाले ने एक नाबालिक को शादी का झांसा देकर उसके साथ अनाचार किया, पीड़िता के परिजनों ने मामले की रिपोर्ट बस्तर थाने में दर्ज कराई, जहां आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया,
मामले के बारे में जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि प्रार्थी निवासी कारीतरई बस्तर ने 15 सितम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराया कि बाबुलाल सोनी के द्वारा नाबालिक का अपहरण कर लिया है, प्रार्थी के कथन पर थाना बस्तर में धारा 363 भादवि दर्ज कर जांच में लिया गया, थाना प्रभारी बस्तर के द्वारा लगातार अपहृता तथा संदेही का पता तलाश किया गया, अपहृता तथा संदेही दोनो का ग्राम जोबा कोण्डागांव में होने की जानकारी मिली, 20 सितंबर को अपहृता को बरामद कर पुछताछ किया गया, जिसने बताया कि आरोपी बाबुलाल सोनी को शादी का झांसा देकर अपहरण करना तथा अनाचार करने की बात स्वीकार की, पीड़िता से पुछताछ पश्चात् प्रकरण में धारा 366, 376 भादवि 06 पाक्सो एक्ट जोड़ते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया। आरोपी पूर्व से शादीशुदा है तथा दो बच्चों का पिता है,