जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर। परपा थाने में 22 अप्रैल को आवेदक ने बताया कि उसकी नाबालिक कही चली गई है, जिसके रिपोर्ट के आधार पर उसकी पतासाजी की जा रही थी, 2 माह बाद नाबालिक का पता चलते ही एक टीम जाकर नाबालिक को बरामद किया, वही नाबालिक ने बताया कि युवक ने उसे शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ अनाचार भी किया।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए परपा थाना प्रभारी बी आर नाग ने बताया कि कोडेनार के ग्राम एरंडवाल गुडरापारा निवासी युवक ने नाबालिक को शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ गाँव ले गया जहाँ उसके साथ उसकी मर्जी के बिना उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया, पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 366, 376, 6 पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।