जिया न्यूज:-बब्बी शर्मा-कोण्डागाँव,

कोंडागांव:-भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 29वीं वाहिनी के सेनानी समरबहादुर सिंह के आदेश के पालनार्थ उप सेनानी नीरजसिंग द्वारा मरकाबेड़ा,टिमनार व मुजंमेटा जैसे धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को बस्तर फाईटरस् के लिए होने वाली प्रतियोगीता परीक्षा के लिए पुस्तकें व शारीरीक दक्षता में परीपूर्ण करने हेतु ऊँची कूद,लम्बी कूद आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

उप सेनानी नीरजसिंग ने चर्चा में बतलाया कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में नक्सली उल्मूलन के अतिरिक्त समय-समय पर अन्य गतिविधियों का भी आयोजन कर स्थानीय जनों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ ही युवाओं को खेल गतिविधियों के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों में सुरक्षा बलों के प्रति विश्वास बढ़ रहा है व शासन प्रशासन की विकासशील योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।