जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत माओवादियों के दरभा डिवीजन के मलंगीर एरिया कमेटी के अंतर्गत नक्सल संगठन में कार्यरत 4 सक्रिय माओवादियों ने माओवादी संगठन की खोखली विचारधारा से तंग आकर लोन वर्राटू अभियान तथा छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा में जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त करते हुए डॉ अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा के समक्ष थाना किरंदुल में आत्मसमर्पण किया। गौरतलब है कि विगत 10 माह से दंतेवाड़ा जिले में विभिन्न ग्रामों के नक्सली संगठन में सक्रिय सदस्यों की घर वापसी हेतु लोन वर्राटू अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत बड़ी संख्या में माओवादी आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। अब तक लोन वर्राटू अभियान के तहत 96 ईनामी सहित कुल 363 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है और वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं। आज आत्मसमर्पित माओवादियों में एक लाख का इनामी माओवादी मिलिशिया कमांडर बोटी उर्फ भीमा भीमा वेट्टी पिता माड़का उम्र 29 वर्ष व मिलिशिया डिप्टी कमांडर ध्रुवा कुंजाम पिता पोदिया उम्र 28 वर्ष, जनमिलिटिया सदस्य बुधराम उर्फ गुड्डू तामो पिता मंगू तामो उम्र 23 वर्ष तथा जन मिलिशिया सदस्य सोमडु पिता भीमा उम्र 27 वर्ष शामिल हैं।