November 30, 2023
Uncategorized

चैत्र नवरात्र पर्व -2022 के दौरान यातायात व्यवस्था की सूचना व अपील
भारी वाहनों के शहर प्रवेश पर प्रतिबन्ध

Spread the love

जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-श्री श्री 1008 श्री दंतेश्वरी माई जी की मंदिर दंतेवाड़ा में चैत्र (वासंतिक) नवरात्र पर्व दिनांक 02.04.2022 से 10.04.2022 तक मनाया जावेगा, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य सहित दिगर राज्यों के दर्शानार्थी व श्रद्धालुगण बड़ी संख्या में श्री दंतेश्वरी माई जी के दर्शन के लिए आते हैं। चैत्र नवरात्र के दौरान दर्शनार्थियों के सुलभ आगमन-प्रस्थान क़ो दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में यातायात पुलिस दंतेवाड़ा द्वारा भारी वाहनों के शहर प्रवेश पर प्रतिबन्ध किया गया है। सभी भारी वाहन बाईपास रोड ( चितालंका से -रावण डेंग बाईपास) पर आवागमन कर सकेंगी। बसें, चार-पहिया वाहन व आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति से सम्बंधित गैराज गाड़ियां डंकनी नदी पर बने पुराने पुलिया से होकर हाईस्कूल रोड- पुराना मार्केट स्थल से होते हुए बस स्टैंड में प्रवेश कर सकेंगी। इसी प्रकार बचेली रोड से आने वाली बसें व चार -पहिया वाहन बस स्टैंड से होकर पुराना सर्किट हाउस होते हुए पुराना मार्केट-हाईस्कूल रोड से गायत्री मंदिर चौक होकर जगदलपुर-गीदम की ओर जा सकेंगी।
पार्किंग व्यवस्था :- चैत्र नवरात्र के दौरान सुकमा, नकुलनार, बचेली, फरसपाल की ओर से आने वाले श्रद्धालूगण अपनी गाड़ियां अम्बेडकर पार्क के सामने स्थित मैदान एवं कटेकल्याण की ओर से आने वाले श्रद्धालूगण अपनी गाड़ियां हाईस्कूल ग्राउंड पर पार्किंग कर सकेंगे। इसी प्रकार जगदलपुर, बीजापुर व गीदम की ओर से आने वाले श्रद्धालूगण नए सर्किट हाउस के सामने स्थित खुले स्थान व मंदिर परिसर में स्थित मंगल भवन के पीछे में अपनी-अपनी गाड़ियां पार्किंग कर सकेंगे।
आमजनों से अपील :- यातायात प्रभारी निरीक्षक सलीम खाखा द्वारा अामजनों से अपील किया गया की श्रद्धालुओं के सुलभ आवागमन क़ो देखते हुए यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग की व्यवस्था की गई है। अतः दूर -दूर से आने वाले किसी भी श्रद्धालुओं क़ो आवागमन एवं श्री दंतेश्वरी माई जी के दर्शन में किसी प्रकार की बाधा या व्यवधान न हो इसलिए सभी अामजन यातायात हेतु निर्धारित किये गए रुट अनुसार ही अपने वाहनों क़ो प्रवेश करावें व पार्किंग हेतु निर्धारित किये गए स्थानों पर ही अपनी गाड़ियां पार्किंग कर यातायात व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करें। यातायात से सम्बंधित किसी प्रकार की परेशानी होने पर मोबाइल नम्बर 9479191321 पर संपर्क कर सकते हैं.

Related posts

पंचायत की जमीन पर उप सरपंचपति और सरपंच का कब्जा,
वार्ड पंच के शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं

jia

मीडिया से दूर होते भाजपाई
,’आप’ को मौका ?
ताबड़तोड़ दौरा में अव्वल तुलिका को मीडिया ने लिया हाथोहाथ

jia

सरकारी नौकरी दिलाने की बात कहकर ठग लिए लाखों रुपये
आरोपी राजनगर बकावंड क्षेत्र का है निवासी

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!