जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-कोरोना महामारी के बीच दंतेवाड़ा के राजमोहनी फाउंडेशन द्वारा जिले में रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल में किया। फाउंडेशन से जुड़े शिशु रोग विशेषज्ञ व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजेश ध्रुव ने बताया कि इस समय पूरा प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। ऐसे विकट परिस्थितियों में जिले में ब्लड की कमी ना हो इस कारण रक्तदान शिविर का आयोजन कोरोना गाइडलाइन का पालन करते किया गया है।

फाउंडेशन लगातार जनहित में अपनी भागीदारी पूरी ईमानदारी से निभा रहा है। जिले में किसी जरूरतमंद को ब्लड के लिए भटकना ना पड़े इस कारण इस शिविर को चलाया जा रहा है। डॉ ध्रुव ने कहा कि रक्तदान शिविर में भाग लेने पहुँचे लोगों को कोरोना के बचने उपाय भी बताए गए साथ ही कोरोना टीका लगाने जागरूक भी किया गया। शिविर में राजमोहनी फाउंडेशन से जुड़े कार्तिक, जयदीप, शिवेंद्र, निकेश, अम्भुज, तुषार सहित अन्य लोगों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं लैब टेक्नीशियन राजू खटकर भी मौजूद थे।