जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
दंतेवाड़ा -नवा गारमेंट गीदम में मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान सरपंच हारम प्रमिला सुराना और जनपद अध्यक्ष अन्ति वेक के अपमान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है ।कार्यक्रम के बाद गीदम हारम चौक में महिलाओं ने सरकार और प्रशासन पर जमकर बरसी ।महिलाओ का आरोप है कि गारमेंट के अंदर से इन दोनों महिला जनप्रनिधियों को नाम लेकर बाहर निकाला गया ।

अपमान करने का कार्यक्रम प्रायोजित था ।हारम चौक में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं को मनाने का प्रयास तहसीलदार प्रीति दुर्गम ने जरूर किया लेकिन प्रशासन और सरकार से बेहद खफा महिलाओं ने जिला कलेक्टर से माफी की मांग रख दी ।इस दरम्यान भाजपा के नेताओं का भी जमावड़ा होने लगा ।नवीन विश्वकर्मा, मनीष सुराना सहित अनेक नेता इस घटना के लिए जिला प्रशासन के रवैये पर नाराज दिखे ।बहरहाल, समाचार के लिखे जाने तक महिलाओं का तेवर बरकरार था ।