जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/बचेली,
वाइन शॉप कर्मियों के अनुसार स्टॉक की गलत जानकारी बताती है CSMCL
पहले ही स्टॉक खत्म हो जाने पर भी दिखाता है स्टॉक
14 तारीख को किया ऑर्डर और भुगतान भी मगर 16 को आउट ऑफ स्टॉक बताकर कैंसल कर दिया गया
बचेली:-खबर की बात की जाय तो नगर पालिका निवासी किशन(बदला हुआ नाम) के एक ग्राहक ने CSMCL ऐप के माध्यम से दो किंगफिशर बीयर का ऑर्डर किया जिसकी कीमत 200×2=400 तथा जीएसटी एवम डिलिवरी चार्ज 118 का भुगतान के साथ कुल 518 का भुगतान सफलतापूर्वक कर दिया था।

मगर आज दिनांक 16 को वाइन शॉप कर्मी द्वारा कॉल आता है के बीयर का स्टॉक खत्म हो गया है और मैं यहां से आपका ऑर्डर कैंसल कर रहा हु, आपका पैसा आपके अकाउंट में वापस डाल दिया जाएगा । किशन के द्वारा कारण पूछा जाने पर शॉप कर्मियों ने कहा के ऐप गलत जानकारी देता है स्टॉक खत्म होने पर भी स्टॉक दिखाता है।
ऐसे में वही दूसरी तरफ शराब की काला बाजारी का भी अंदेशा बड जाता है और जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में सही जानकारी देने से भी बच रहे है।