जिया न्यूज़:-रवि दुर्गा-दंतेवाड़ा/किरंदुल,
किरंदुल:-बीजापुर तर्रेम नक्सली हमले में शहीद मां भारती के वीर अमर जवानों को दंतेवाड़ा जिले की किरंदुल स्थित एनजीओ कलिंगा सोशल वेलफेयर परिवार और किरंदुल गजराज कैंप की महिला समिति के द्वारा कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए नगर के गजराज कैम्प चौक में मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन धारण रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.
इस दौरान कलिंगा सोशल वेलफेयर के अध्यक्ष रवि कुमार दुर्गा, किशोर, अभय, जोशना स्वाई, रजनी कौर, गुलापा साहू, सुनीता ठाकुर, चंद्रिका साहू, मीना ठाकुर, अंजलि शर्मा, किरण, गोवर्धन साहू, शंकर चौधरी , डोमन लाल साहू, रामगुलाल साहू, जीवन साहू आदि मौजूद थे.