जिया न्यूज़:-रायपुर,
रायपुर:-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में 2021 का बजट प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने पत्रकारों को दी जाने वाली सहायता राशि 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया है । पहले यह राशि 50 हजार थी जिसे बढ़ाकर 2 लाख किया गया था लेकिन अब मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के प्रति सह्रदयता दिखाते हुए उस राशि को 5 लाख कर दिया है ।
मुख्यमंत्री कि घोषणा से प्रदेश के पत्रकारों में हर्ष व्याप्त है

वही प्रदेश के सबसे बड़े संगठन छ.ग. जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश संरक्षक सर्वश्री एनआरके पिल्लई,अनिल साखरे, आरबी वर्मा, अश्वनी पटनायक, रहमान अली,एस के मिश्रा, उदय मिश्रा,प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम,प्रदेश महासचिव सेवकदास दीवान,अनिल गर्ग, राधेश्याम महंत,प्रदेश उपाध्यक्ष महेश आचार्य, घनश्याम शर्मा,अर्जुन झा,लक्ष्मी नारायण सोनी,के सुरेंद्र नायर,प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी,विपुल कनैया, जितेंद्र नामदेव,निरंजन दास महंत,तिलका साहू,ललित ठाकुर,श्रीमती कमलेश सारस्वत, जयेश ठाकुर,अमर सदाना,राजेश वैष्णव, चंद्रशेखर दास वैष्णव, जीवन नाहटा, रोहित खड़तकर,खेमराज देवांगन,नीलम दास पड़वार,विवेक श्रीवास्तव,संजय राजपूत,सुशील तिवारी सहित सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया ।