November 28, 2023
Uncategorized

तीन दिवसीय कबड्डी का हुआ समापन कांकेर विजेता तो मेटापाल रही उपविजेता

Spread the love

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-अति संवेदनशील क्षेत्र मदाडी ग्राम में तीन दिवसीय कबड्डी खेल का आयोजन किया गया जिसके शुभारंभ के अवसर पर सांसद दीपक बैज पहुंचे थे वही इस प्रतियोगिता में भाग लेने बस्तर संभाग की 40 टीमो ने हिस्सा लिया था ।
अपने खेल का जौहर दिखाते हुए कबड्डी प्रतियोगिता में कांकेर की टीम विजेता रही तो वही दंतेवाड़ा की मेटापाल की टीम उपविजेता रही ।ग्रामीण क्षेत्रों में हुए इस प्रतियोगिता ने ग्रामीण लोगों का खूब मनोरंजन हुआ।

कई वर्षों के बाद हुए खेल आयोजन में गांव के लोग अपने घरों से बाहर निकालकर कबड्डी मैच का आनंद लेते हुए नजर आए ।
जीतने वाली टीम को ₹30000 और उपविजेता टीम को ₹16000 और वही वह तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ₹8000 का नगद पुरस्कार दिया गया।
संयुक्त संघर्ष समिति के द्वारा इस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण स्तर पर खिलाड़ियों को अपने जौहर दिखाने का मौका मिला ।

विजेता रही कांकेर की टीम के कप्तान ने कहा कि दंतेवाड़ा का नाम जैसे सुना गया था नक्सल मामलों को लेकर लेकिन यहां आने के बाद किसी प्रकार का कोई डर ,दहशत हमे महसूस नही हुआ।
आने वाले समय में फिर कभी प्रतियोगिता हुई तो जरूर आएंगे यहां खेल कर उन्हें बहुत अच्छा लगा ।

प्रतियोगिता के आयोजक मंगल कुंजाम ने बताया कि 40 टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लिए बस्तर संभाग के अलग-अलग हिस्सों से टीम आई और यहां आकर उन्होंने अपने खेल का जौहर दिखाया। लोगो ने सभी खिलाड़ियों का तालियां बजाकर खूब उत्साहवर्धन किया।
आने वाले समय मे मैट में कबड्डी का आयोजन करवाया जाएगा।

Related posts

यातायात प्रभारी ने ली ऑटो पार्ट्स संचालकों की बैठक
नियमानुसार नंबर प्लेट लगाने की कही बात

jia

अवैध शराब बिक्री करने ले जाते 33 नग क्वार्टर व्हीस्की बरामद

jia

बस्तर के तेजतर्रार युवा नेता नवनीत चांद बने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जगदलपुर शहर अध्यक्ष

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!