जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-जिले के गीदम एजुकेसन सिटी में स्थित आस्था विद्या मंदिर में आयोजित जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक 2021-22 की प्रतियोगिता में संकुल गीदम की संस्था कस्तूरबा आवासीय विद्यालय गीदम की छात्रा डिकेश्वरी यादव के मॉडल फुट माउस का चयन राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है।जिसमें इस मॉडल के मार्गदर्शक शिक्षक श्रीमती प्रेमलता कश्यप ,संस्था प्रमुख श्रीमती फरहाना रिजवी,श्रीमती प्रभा यालम,श्रीमती अर्चना राठौर का भी विशेष योगदान रहा। ज्ञात हो कि इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सुकमा ,नारायण पुर ,बीजापुर व दंतेवाड़ा जिले के चयनित 298 प्रतिभागियों में उपस्थित 140 में 14 मॉडल का चयन राज्य के लिए किया गया। जिसमें डिकेश्वरी यादव के मॉडल ने भी स्थान बनाया।डिकेश्वरी के द्वारा बनाया गया फुट माउस का प्रयोग शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति भी अपनी पैर से आसानी से माउस का प्रयोग कर कम्प्यूटर में कार्य कर सकता है। निर्णायक मंडल के द्वारा इस मॉडल की उपयोगिता छात्रा के द्वारा दिए गए जवाब व अन्य कई पहलुओं को विशेष रुप से सुना वह प्रभावित होकर इस मॉडल का राज्य स्तर के लिए चुना।
इस विशेष उपलब्धि पर खंड शिक्षा अधिकारी गीदम शेख रफीक सहायक खंड शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक इंस्पायर अवार्ड नोडल अधिकारी सुश्री भवानी पूनेम, brc जितेन्द्र शर्मा , ब्लॉक mdm नोडल अनिल शर्मा संकुल प्राचार्य कैलाश कुमार नीलम,वरिष्ठ शिक्षक राकेश मिश्रा संकुल समंवयक गीदम योगेश सोनी, जितेंद्र सिंह चौहान (सी ए सी हाऊरनार) ,मोहेंद्र मंडावी, नितिन विश्वकर्मा सी ए सी जावंगा प्रदीप गर्ग सी ए सी कारली ने छात्रा व विद्यालय परिवार को बधाई व शुभकामनाएं दी।