जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
बीजापुर-अनेक आशंकाओं के बीच आखिरकार अपहृत कोबरा बटालियन का जवान राकेश्वर मन्हास को नक्सलियों ने छोड़ दिया ।

एक ओर जहां परिजनों में खुशियों का आलम है तो दूसरी ओर पूरे देश ने इस मसले पर राहत की सांस ली ।परिजनों में उनकी पत्नी ने मीडिया, जनप्रनिधियो सहित केंद्र और राज्य सरकार का धन्यवाद किया और जवान के लौटने संबंधी विषय पर आतुरता नहीं दिखाते डिपार्टमेंट के आदेश को सर्वोपरि माना ।बहरहाल, इंतजार की घड़ियां हुई खत्म और पूरा देश सलामत मिले जवान को देखने प्रतीक्षा कर रहा है ।