जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-आपदा का फायदा उठाने में सिर्फ कुछ व्यापारी ही नहीं है किरंदुल नगरपालिका ने भी अपने नाम को इस आपदा में भी कुख्यात कर लिया है ।आपको जानकारी देना जरूरी है कि नगर की निवासी ज्योतिसिंह की मौत कोरोना से होने के बाद नगर पालिका को 5700 रुपये भुगतान करना पड़ा,आर्थिक हालात ठीक नहीं होने के कारण परिजन राशि नहीं दे सके किसी तरह प्रशासन ने यह रकम नगरपालिका को भुगतान किया लेकिन फिर भी रसीद नहीं दिया गया ।नगरपालिका जिसके नाम में ही पालिका लगा हो ऐसा करतूत.. बेहद ही शर्मनाक है ।भविष्य मे ऐसा न हो इस बात का ध्यान रखना होगा ।भाजपा नेत्री और पूर्व विधानसभा उम्मीदवार ओजस्वी मंडावी ने इस विषय को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त करते व्यवस्था को तत्काल सुधारने और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है ।