November 30, 2023
खेल

हार के बाद भड़के कोहली, बोले- लोग चाहते हैं कि हम इसे बड़ी हार मानें

Spread the love

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने माना है कि उनकी टीम को न्यूजीलैंड ने बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में एकतरफा मात दी, लेकिन कोहली का कहना है जैसे लोग इसे बड़ी हार मान रहे हैं, वहीं वह ऐसा नहीं सोचते हैं. न्यूजीलैंड ने भारत को पहले टेस्ट में 10 विकेट से हरा दिया और इसी के साथ दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली.

मैच के बाद कोहली ने कहा, ‘इस मैच में हमने ज्यादा प्रतिस्पर्धा नहीं दिखाई. अतीत में हमने दिखाया है कि अगर हम हारे भी हैं तो हमने अच्छी क्रिकेट खेली है और हम हमेशा मैच में बने रहे.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि पहली पारी में हमने बल्लेबाजी से अपने आप को काफी निराश किया.’

ये भी पढ़ें- मोटेरा में इस क्रिकेटर का जलवा, टेस्ट हो या वनडे.. बटोरे सबसे ज्यादा रन

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया और मेहमान टीम सिर्फ 165 रनों पर ही ढेर हो गई. कीवी टीम ने अपनी पहली पारी में 348 रन बना भारत पर 183 रनों की बढ़त ले ली. भारतीय टीम दूसरी पारी में 191 रन ही बना सकी और न्यूजीलैंड को जीत के लिए नौ रनों की ही जरूरत पड़ी जिसे उसने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया.

कोहली ने कहा, ‘हमें समझना होगा कि हम इस मैच में अपने सर्वश्रेष्ठ खेल पर नहीं थे और इस बात को कबूल करने में कोई परेशानी नहीं है. हम जब इसे मानेंगे, तभी हम इससे बाहर निकल सकेंगे और अगले मैच में अच्छी मानसिकता और प्रतिस्पर्धा के साथ जाएंगे, जो हमने एक टीम के तौर पर दिखाई है.’

Related posts

अज्ञात लोगों ने पुजारीपाल ग्राम सभा की समाप्ति के बाद लौट रहे सरपंच के ऊपर किया हमला,ग्रमीणों में दहसत का महौल।*

jia

नेहरू युवा केन्द्र का युवा नेतृत्व शिविर सम्पन्न
पंचायती राज में युवाओं की भूमिका बढ़े- हेमन्त ध्रुव

jia

राज्य स्तरीय रात्रिकालीन ओपन बैडमिटंन प्रतियोगिता का हुआ आगाज
अन्य राज्यों की टीमे भीओपन बैडमिटंन प्रतियोगिता में लेंगे भाग
रचनात्मकता एवं सकारात्मकता के विकास के लिए खेल है आवश्यक – कलेक्टर

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!