जिया न्यूज़:-बब्बी शर्मा-कोण्डागांव,

कोण्डागांव:-नगर के सामुदायिक भवन में 15 सितम्बर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व कोण्डागांव क्षेत्र के विधायक मोहन मरकांम के द्वारा केक काटाकर जन्मदिन मनाया गया और पंजाबी सनातन धर्म सभा कोण्डागांव के द्वारा जन्मदिन की बधाई देते हुए दीर्घायु व उज्वल भविष्य की मंगल कामना की. इस कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ सदस्य व उपाध्यक्ष श्री विनोद शर्मा सहित तिलक बब्बर(सचिव)बब्बी शर्मा,महावीर शर्मा, योगेश अरोरा(कोषाध्यक्ष),योगेश सखूजा व समाज के लोग उपस्थित रहे.
जन्म दिवस के उपलक्ष्य में विधायक द्वारा स्वालपाहार की भी व्यवस्था कि गई थी इस कार्यक्रम में अन्य समाज प्रमुखों भी आमंत्रित किया गया था।