जिया न्यूज़:-बब्बी शर्मा-कोण्डागाँव,
कोंडागांव:-31 मार्च को भारत सरकार के पंचायत सशक्तिकरण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पंचायत पुरुस्कारों की घोषणा हुई थी,आज राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2021 का वितरण किया गया

इस दौरान कलेक्ट्रेट सभा कक्ष मेंं आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा, जनपद उपाध्यक्ष दिनेश सेठिया, उपसंचालक पंचायत बीआर मोरे शामिल हुए।
इस आयोजन में प्रधानमंत्री द्वारा सभी पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायतों को ऑनलाइन बटन दबाकर पुरस्कार राशि वितरित की गई। जिसमें जिला पंचायत कोण्डागांव दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार 2021 के लिए 50 लाख रुपये प्राप्त हुए। यह पुरस्कार जिला पंचायत द्वारा ग्रामों के विकास तथा सशक्तिकरण के लिए कार्यों में दक्षता एवं क्षमता के विकास एवं मनरेगा, एनआरएलएम बिहान, कौशल विकास, स्वच्छता, ओडीएफ मानकों, ग्रामीण सशक्तिकरण एवं पंचायतों के कम्प्यूटरीकरण जैसी योजनाओं के कुशल क्रियान्वयन के लिये किये गये विशेष प्रयासों के लिए प्रदान किया गया है। इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री व देश की सभी जनपदों के जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए।