जिया न्यूज:-बब्बी शर्मा-कोण्डागाँव,
कोंडागांव:-जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल (भा0पु0से0) के निदेर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के मागर्दशर्न व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव निमितेश सिंह के नेतृत्व में कोण्डागाव पुलिस ने पीएम आवास योजना के नाम से धोखाधड़ी करने वालेे आरोपियों को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है।
कोण्डागाँव सिटी कोतवाली में प्रार्थी रामचंद बघेल पिता सरजू बघेल, निवासी कोपाबेड़ा ने प्राथमिकी दर्ज करायी कि दिनांक 25.01.2022 को नरेन्द्र समरथ, निलेश सोनी उर्फ भोला व बबलू मानिकपुरी तीनो स्कूटी से उसके घर आये और उसे और उसकी पत्नि गंगा बघेल को प्रधान मंत्री आवास योजना में तुम्हारा नाम जुडवा देंगे कहकर प्रार्थी व उसकी पत्नि के अंगूठा को अपने पास रखे मंत्रा डिवाइस (थम्स) में दबाने बोले और शाम को पटवारी आर आई को लेकर आयेगें कहकर चले गये।
शंका होने पर प्रार्थी ने कोण्डागांव बैंक जाकर अपना खाता चेक किया तो उसके एकाउंट से 10,000 रूपये व उसकी पत्नि गंगा बाई के खाता से 1600 रू0 धोखाधडी कर निकाल लिया गया था, तथा इनके अलावा ग्राम बनियाागंव निवासी कमला नेताम से 10,000 रू. एवं बाजार पारा निवासी हरिराम से भी 10,000 रू0 मंत्रा डिवाइस में धोखाधडी कर थम्स लगाकर निकाल लेने की सूचना पर, थाना कोण्डागांव में अपराध पंजीब़द्ध कर विवेचना में लिया गया है।
विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि आरोपी नरेन्द्र समरथ अपने दोस्त निलेश सोनी , बबलू मानिकपुरी के साथ मिलकर प्रधान मंत्री आवास के नाम से हितग्राहीयों से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पैसा निकलवाने के नाम से अपने फिंगर प्रिंट स्केन मशीन से हितग्राहीयों के कफंगर प्रिंट लेकर उनके खाता से पैसा निकालता है। आरोपियों से विधिवत् पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त 01 नग मंत्रा डिवाइस फिंगर स्केन मशीन, स्कूटी, एक मोबाईल फोन व धोखाधडी कर लिये कुल रकम 31600 रू0 को बरामद किया गया।
आरोपी 1. नरेन्द्र समरथ पिता धनर समरथ उम्र 33 वर्ष, निवासी नहर पारा कोंडागांव, 2. निलेश उर्फ भोला सोनी पिता राजू सोनी, उम्र 19़ वर्ष, सा0 मरारपारा, कोण्डागांव, 3. बबलू दास मानिकपुरी पिता मोती लाल मानिकपुरी, उम्र 24 वर्ष, निवासी बम्हनी, पोस्ट आफिस के सामने तीनों को दिनांक 01.02.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा दिया गया है।
संपूर्ण कायर्वाही में निरीक्षक अचर्ना धुरंधर थाना प्रभारी कोण्डागांव, उप निरी. नरेन्द्र साहू, कैलाश केशरवानी, सउनि0 लोकेश नाग, प्र0आर0 हेमु साहू, आर0 बीजू राम यादव का विशेष योगदान रहा।