December 4, 2023
Uncategorized

ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिंदनार व तुमनार में भी शुरू कोविड टीकाकरण

Spread the love

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावंगा में कोरोना का टीका लगवाने आये वरिष्ठ लोगो का किया गया सम्मान

गीदम ब्लॉक के पांच स्वास्थ्य केंद्रों में किया जा रहा कोविड टीकाकरण

गीदम:-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जावंगा में आसपास के क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों एव को-मॉर्बिड याने गम्भीर बीमारियों से ग्रसित , पीडित लोगो को कोरोना से बचाने कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जावंगा में कोरोना का टीका लगवाने आये वरिष्ठजनों का चिकित्सकों द्वारा सम्मान किया गया।

इस कार्यक्रम में पहुंचे जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राजेश धुव, बीएमओ डॉ गौतम कुमार व डॉ सविता टांगराज ने वरिष्ठ लोगों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया। साथ ही कोरोना का टीका लगवाने आये वरिष्ठ लोगो से अन्य लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने की अपील की। गीदम बीएमओ डॉ गौतम कुमार ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जावंगा में नगर के सभी वरिष्ठजनों का कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। बीएमओ डॉ गौतम कुमार ने बताया कि 6 मार्च से गीदम ब्लाक के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तुमनार में सोहन ठाकुर के नेतृत्व में व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिंदनार में डॉ अनुराधा स्वर के नेतृत्व भी कोविड टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। जहां आसपास के क्षेत्र के वरिष्ठ लोग जाकर अपना टीकाकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि गीदम ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जावंगा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बारसूर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फरसपाल में पहले से ही कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। साथ ही नगर के लोगों की मांग पर शीघ्र ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गीदम में भी कोविड टीकाकरण प्रारंभ किया जायेगा जिसमें नगर के लोग जाकर कोविड टीकाकरण करवा सकते हैं।

Related posts

गणतंत्र दिवस के अवसर पर दंतेवाड़ा आप्स रेंज कार्यालय में किया गया ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ को मिले 04 कीर्ति चक्र, एक राष्ट्रपति का वीरता पदक एवम 68 वीरता पदक

jia

भाजपा दंतेवाड़ा संगठन में देर रात हुआ फेरबदल बदले गये दो प्रमुख मण्डलो के अध्यक्ष

jia

सोशल डिस्टेंस में ग्रामीण अव्वल

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!