जिया न्यूज़:-बब्बी शर्मा:-कोण्डागाँव
कोण्डागाँव,देश के बहत्तरवें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड में ध्वजारोहण् कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

प्रातः 9बजे मुख्य अतिथि संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने ध्वजारोहण् कर सलामी ली.साथ ही श्वेत कबूतर तथा तिरंगे रंग के गुब्बारों के गुच्छे छोड़े।

अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री का संदेश पठन करते हुए देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर गुण्डाधूर व वीरनारायण सिंह जैसे क्रांतिकारियों को नमन किया।