जिया न्यूज़:-मुनेश सिंह-लखीमपुर खीरी,
लखीमपुर खीरी:-कोतवाली निघासन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत लखाही, आज दिनांक 30.04.2021 को निघासन पुलिस पर द्वारा इस सूचना पर कि राकेश कुमार पुत्र छेद्दूलाल निवासी लखाही कोतवाली निघासन जनपद खीरी द्वारा गांव में नारी नृत्य कराया जा रहा था जहाँ पर काफी भीड़ इकट्ठा थी । शासन द्वारा दिये गये आदेशों के अनुपालन में सोशल डिस्टेंटिंग तथा कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन नहीं होने के कारण थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 205/2021 धारा 188/269/270 भा0दं0वि0 व धारा 20 उत्तर प्रदेश लोक स्वास्थ एवं महामारी नियंत्रण अध्यादेश 2020 के तहत तीन व्यक्ति (1) राकेश कुमार पुत्र छेद्दूलाल (2) दीपक कुमार पुत्र प्यारे लाल (3) सीताराम पुत्र नन्हू भार्गव निवासीगण लखाही थाना निघासन जिला खीरी व 150 अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र प्यारे लाल व सीताराम पुत्र नन्हू भार्गव उपरोक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र छेद्दू लाल मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का कहना है कि मैंने पुलिस द्वारा मौखिक रूप से परमिशन ली थी