जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-भाजपा नेत्री उर्मिला तामो ने प्रभारी मंत्री के प्रवास को डेमेज कंट्रोल बताते कहा कि प्रभारी मंत्री ने जिले के पंचायतों में जो काम नहीं हो रहे हैं उस पर तो अपना ज्ञान नहीं बांटे पर आकांक्षी जिला में केंद्रीय मंत्रियों के दौरे से डर कर प्रभार जिले के दौरे पर निकल पडे। और जनता को आश्वासन तक नहीं दे पाए । बचेली नगर में बैठक के दौरान आपसी मनमुटाव ने कांग्रेसी दिग्गज नेताओं के द्वारा अपने पद से इस्तीफा दे दिया।प्रभारी मंत्री को शायद याद नहीं होगा पर केन्द्रिय मंत्रियों का दौरा केंद्र की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए था। वह भी सिर्फ आकांक्षी जिलों पर ही प्रवास हुआ । प्रभारी मंत्री द्वारा इस दौरे में क्या दिया गया ये नही बता सके ।क्योंकि वह तो केवल केन्द्रीय मंत्रियों के दौरे से कांग्रेस को हुए डैमेज को कंट्रोल करने आए थे।नरूआ, गरुआ और बाडी की दंतेवाड़ा की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते पंचायतों का काम क्यो रोका जा रहा है। सर्वे का रिपोर्ट कार्ड ने बता दिया कि दंतेवाड़ा विधायक जनता को पंसद नहीं है कांग्रेस के कार्यकर्ता भी अब पार्टी छोडकर अन्य दलों मे जुडने के लिए प्रयास कर रहे हैं।