जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
जिपं सदस्य सुलोचना समेत गीदम सरपंच संघ ने की कलेक्टर से मुलाकात
गीदम ब्लॉक के सरपंच संघ ने गुरुवार को कलेक्टर दीपक सोनी से मुलाकात कर भूस्वामियों को लकड़ी काटने का अधिकार देने ज्ञापन सौंपा है। सरपंच संघ के साथ ज्ञापन देने पहुँची जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा ने बताया कि निजी भूमि उपलब्ध इमारती लकड़ी काटने का अधिकार उनके भूस्वामियों को दिया जाना चाहिए। यह अधिकार मिलने से ग्रामीणों को सीधे फायदा मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकिया से बिचौलियों व दलालों को मिलने वाले कमीशन में भी कमी आएगी। सरपंच संघ के उपाध्यक्ष अनिल कर्मा ने कहा कि यह अधिकार मिलने से किसान सीधे सरकार को इमारती लकड़िया बेच पाएंगे। वर्तमान में यह अधिकार नहीं होने के कारण ग्रामीणों को अपने लकड़ियों का सही दाम नहीं मिल पाता है। कलेक्टर ने सभी प्रतिनिधियों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया है साथ ही ज्ञापन को लेकर अधिकारियों से चर्चा करने की भी बात कही है। इस दौरान मोफलनार सरपंच बीजू कश्यप, बड़े सुरोखी सरपंच संतु कुंजाम, हल्बा समाज, तेलगा समाज व कलार समाज समेत अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।