जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-कलेक्टर रजत बंसल और पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने आज बस्तर तहसील में कोरोना की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों का जायजा लेने के लिए भ्रमण किया। इसके साथ ही बस्तर जनपद पंचायत कार्यालय में बैठक भी आयोजित की गई, जहाँ कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना की रोकथाम के लिए सघन जांच करें और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर जोर दें। इसके साथ ही होम आइसोलेशन और क्वारन्टीन सेंटर में रहने वालों पर भी कड़ी निगरानी रखने के निर्देश भी दिए, जिससे इसके संक्रमण की कोई संभावना न रहे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की समस्या न रहे, इसके लिए लगातार मनरेगा योजना के तहत लगातार रोजगार मुलक कार्य संचालित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अनुविभागीय दंडाधिकारी गोकुल रावटे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डी राजन, तहसीलदार कमल किशोर साहू, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरके कर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।