November 28, 2023
Uncategorized

लिपि मेश्राम ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान, फैशन शो में बिखेरा अपना जलवा

Spread the love

जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-ग्लैमरस दुनिया में फैशन शो एक बड़ी पहचान होती है। फैशन शो के जरिए अपना जलवा बिखेरने वाली लोहंडीगुड़ा जगदलपुर बस्तर की लिपि मेश्राम ने एक बार फिर अपना जबरदस्त प्रदर्शन दोहराया है। फैशन की कड़ी में एक पायदान ऊपर सफलतापूर्वक पहुंच चुकी है। गोवा में आयोजित 28 से 30 अप्रैल तक तीन दिवसीय कठिन प्रतिस्पर्धा में इन्होंने छत्तीसगढ़ के लिए एक और उपलब्धि हासिल की।
इस प्रतियोगिता में इन्होंने कुल 30 प्रतिभागियों के बीच फर्स्ट रनर अप का खिताब जीता। इसी के साथ साथ उन्होंने मिस पापुलर का भी खिताब इसी जगह से जीत हासिल की। एक परिचर्चा में उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्टेट विनर्स ही प्रतिभागी होते हैं। इस नाते लिपि मेश्राम छत्तीसगढ़ विनर थी इसलिए उनका प्रतिभागी के रूप में चयन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक ईशान केशरवानी एवं रोहित त्रिपाठी थे, गोवा में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, मिजोरम, आसाम, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश ,छत्तीसगढ़ एवं अन्य स्थान से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।कार्यक्रम के निर्णायक के रूप में मशहूर टीवी कलाकार सोनाली राव एवं तेलुगु भाषा की मशहूर फिल्मी कलाकार मिस सुपरमॉडल स्पंदना पल्ली थी। लिपि मेश्राम इन दिनों फैशन की दुनिया में जाना पहचाना नाम होने लगा है। जुलाई में आयोजित मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 2022 के प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी वाले दल में प्रमुख भूमिका के रूप में लिपि मेश्राम भी होंगी। यह चार दिवसीय प्रशिक्षण पश्चिम बंगाल, सिलीगुड़ी में जुलाई माह में आयोजित होगा। इस मुकाम तक पहुंचना फैशन के क्षेत्र में बड़ी बात समझी जाती हैं।
मनीष मल्होत्रा प्रसिद्ध ड्रेस डिजाइनर और संजय करण प्रमुख आयोजक के रूप में पुणे में रनवे मॉडल शो निकट भविष्य में आयोजित होगा। इसमें भी लिपि मेश्राम अपना जलवा बिखेरेंगी।
एक बड़ा मुकाम 2023 में भी आना है जिसमें मिस इंटरनेशनल 2023 आयोजित होगा। यह आयोजन थाईलैंड में होना है। इस बड़े कार्यक्रम में भारत की प्रतिभागी के रूप में लिपि मेश्राम चयनित कर ली गई हैं।

Related posts

द्रोपदी मुर्मू की अन्य आदिवासी नेताओ से तुलना कर के कांग्रेस के नेता क्या साबित करना चाहते हैं यह समझ से परे हैं –दीपिका

jia

कोरोनाकाल में बंदीसों के साथ हर्षोउल्लास से मनाए त्योहार-प्रकाश भारद्वाज

jia

प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी करने वालो की खैर नही प्रधानमंत्री कार्यालय करेगा विशेष कमेटी का गठन

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!