जिया न्यूज:गीदम/दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-गीदम में मेला का आरंभ होने तथा माता दंतेश्वरी को न्योता के साथ शाम 5:00 बजे दंतेवाड़ा से रवाना होकर 7:00 बजे गीदम पहुची ।माताजी की डोली का भव्य स्वागत कर पूजा अर्चना की गई।
माताजी की डोली के साथ जिया पुजारी पड़ीहार, रावत मांझी चालकी सेवादार और देवी देवता गीदम पहुंचे
नगर अध्यक्ष रविसाक्षी सुराना एवं रवि सुराना के द्वारा माता जी की पूजा अर्चना व आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। इसके बाद गणमान्य नागरिकों का दर्शनों के लिए तांता लगना चालू हो गया । साल में एक बार होने वाला यह मेला पारंपरिक है और इसका एक विशेष महत्व है ।
कल माताजी का नगर भ्रमण होगा। जिसे नगर परघाव कहा जाता है भ्रमण को ऐसा माना जाता है कि इसके प्रभाव से क्षेत्र में उन्नति और आसपास के क्षेत्र को विकास के तौर पर आशीर्वाद भी मिलता हैं । इस दिन का इंतजार साल भर से यहां की जनता को रहता है ।पूजा अर्चना में सी एम ओ कृष्णा राव जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजिका पार्वती परिहार एवं नगर पंचायत के कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे माता जी की जय जयकार से गीदम गूंज उठा पुलिस व्यवस्था भी चप्पे-चप्पे पर लगी हुई थी।