जिया न्यूज़:-बब्बी शर्मा-कोण्डागाँव,
कोण्डागाँव:-थाना माकड़ी में प्रार्थी ने सूचना दर्ज कराई कि सोमलाल नेताम पिता कौवडोराम नेताम निवासी ग्राम गम्हरी थाना विश्रामपुरी द्वारा बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ ले गया है व नाबालिग पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया है।
प्रथम सूचना पर थाना माकड़ी में अप0क्र0 60/21 धारा 366,376 भादवि, 04 पॉक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशनुसार एवं अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय राहुलदेव शर्मा तथा अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) कोण्डागांव निमितेष सिंह के मार्गदर्षन में थाना माकड़ी द्वारा निरीक्षक देवेन्द्र दर्रो के हमराह के साथ पुलिस टीम गठित कर प्रकरण के आरोपी सोमलाल नेताम निवासी गम्हरी को उसके सकुनत में जाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया।
आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा दिया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक देवेन्द्र दर्रो, सउनि राकेश कुमार भोयर, म0प्र0आर0- सुरूज कुमेटी, प्र0आर0- रामदयाल साय पैकरा, आरक्षक राकेश कुमार मण्डावी, जिगनेश राना का कार्य सराहनीय रहा ।