जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा-जिले के सुदूर भीमा मंडावी का पैतृक गांव गदापाल के मुख्य नाकापारा में शुक्रवार को उनकी प्रतिमा का अनावरण कर उनके किये कार्यों को याद किया गया ।भाजपा को जिले में स्थापित करने वाले स्व0 मंडावी ने अनेक साहसिक कार्य किया ।कुआकोंडा के श्यामगिरी में दो वर्ष पूर्व लैंडमाइंस विस्फोट में मंडावी की गाड़ी को नक्सलियों ने उड़ा दिया था इस हादसे में जवानों के साथ मंडावी शहीद हो गए थे ।

इस अनावरण कार्यक्रम में उनकी पत्नी श्रीमती ओजस्वी मंडावी के अलावा पूर्व विधायक बैदूराम कश्यप,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कमला नाग, पूर्व जनपद अध्यक्ष मुन्ना मरकाम,भाजपा के जिला मंत्री सत्यनारायण महापात्र,सुमन प्रभा, जनपद अध्यक्ष दंतेवाड़ा श्रीमती सुनीता भास्कर,नगरपालिका उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रतापसिंह, चैतराम अटमी ,दीपक बाजपेई,संतराम कश्यप,मनीराम,एस0 आर0ओयामी,महावीर,सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे ।