जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
मुठभेड़ में शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि, बंदूक किसी भी समस्याओं का हल नही, नक्सलियों से अपील कब्जे में रखे जवान को करे निशर्त रिहा-मुक्तिमोर्चा
बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के मुख्य सयोंजक नवनीत चाँद व सम्भागीय सह सयोंजक समीर खान व जिला सयोंजक भरत कश्यप ने सयुक्त रूप से
जगदलपुर:-बयान जारी करते हुए कहा कि विगत दिनों बस्तर सम्भाग के बीजापुर जिले के तरेम् इलाके के पास नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के वीरता को सम्पूर्ण बस्तरवासियों द्वारा सलाम करते हुए उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता है।व जो गम्भीर रूप से घायल है। उनके जल्द स्वस्थ्य होने की ईश्वर से प्राथना करते हुए, आगे कहा कि बस्तर का हर निवाशी शांति का पक्षधर है। बस्तर की पवित्र भूमि में निर्दोषो की खून से कब तक सिंचित होती रहेगी।चाहे इधर या उधर बस्तर के लोग ही पीसना पड़ रहा है। जिनका कोई दोष नहीं। जो लोग बंदूक के नोक पर राज करना चाहते हो, जिनका भारत के संविधान व लोकतंत्र पर भरोषा न हो उनके किसी भी अनैतिक कृत्य का कोई बस्तरवासी समर्थन नही करता है।सम्पूर्ण बस्तर वाशियो व जवान के परिवार के दुख को महसूस कर बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा नक्सलियों से अपील करता है। कि उनके गिरफ्त में रखे गए जवान को निशर्त रिहा करे व सरकार से अपनी समस्याओं पर निशर्त वार्ता करे,किसी भी वैचारिक असहमति का हल हाथ में बंदूक थामना नही है। किसी भी दुर्घटना में जिनकी भी मौत होती है। तो माँ की कोक ही उजड़ती है। बस्तर को शान्ति चाहिए ,ताकि बस्तर का वास्तविक विकास व अधिकार उसके सभी निवाशियो को प्राप्त हो सके। केंद्र व राज्य सरकार भी बस्तर में शांति बहाल हेतु कारगर रणनीति बनाये ताकि बस्तर की जमीन पर शहादत को रोका जा सके ,बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा द्वारा बस्तर हित मे केंद्र व राज्य सरकार से अपील करता है। की बस्तर के सभी राजनीतिक पार्टी ,समाजिक संघटनो ,जमीनी स्तर पर इस समस्या के विशेषज्ञों ,पत्रकारों व सर्व समाज व अन्य वर्ग के सभी लोगो से सयुक्त रूप से बस्तर के इस जटिल विषय के हल हेतु चर्चा कर कारगर रणनीति बनाये व उस पर जमीनी स्तर पर अमल करें, ताकि बस्तर में शांति बहाल किया जा सके।