जिया न्यूज़:-दिनेश/चन्दन-दंतेवाड़ा
दंतेवाड़ा-जिस तरह से इन दिनों जिले में खेलकूद का आयोजन हो रहा है प्रतियोगी जीत -हार रहे हैं इनाम भी दिया जा रहा है उसी तरह भ्रष्टाचार का भी एक प्रतियोगिता जारी है लेकिन यहां हर कोई हारना चाहता है ।इन दिनों जिले के तमाम विभाग अपने को स्पर्धा से बाहर रखना चाहते है ।सारा कुछ होता हैं लेकिन “मइया मोरी मैं नहीं माखन खायो “वाली बात हो जाती है ।

सोमवार शाम 5 बजे बड़े पुलिया नदी पर अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर ही फस गया आलम हुआ कि जेसीबी लाना पड़ा और उसे आनन-फानन में निकाला गया ।यह सब तमाशा पब्लिक देख रही थी,इसी बीच नायर ने खनिज अधिकारी योगेंद्र सिंह को फोन भी कर दिया लेकिन विभाग के कर्णधार तो अपना वफादारी दिखाते किसी तरह इस मसले को परिवहन करने वालों के पक्ष में ही कर दिया ।विभाग ने क्या किया?कैसे किया,?और क्यूं किया?यह यक्ष प्रश्न है ।हालांकि लोगों ने बताया कि ये पहला मामला नहीं है रोज की बात है ।लेकिन ट्रैक्टर का ऐसे पकड़ा जाना खुद सबूत बन गया ।अब बेचारे वाहन चालक को फटकार मिल रही होगी ।बहरहाल,विभाग हमेशा की तरह खुद को पाक साफ सिद्ध कर ही देगा और लोग भी तब तक भूल जाएंगे जब तक फिर कोई गाड़ी न फंसे ।