जिया न्यूज़:- विजय पचौरी जगदलपुर,

जगदलपुर:-प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के निर्देशानुसार की इस लॉक डाउन मे कोई भी भूखा सो ना पए मुहिम के तहत आज धुर नक्सली क्षेत्र माचकोट, तिरिया,कावा पाल एवं कुरंदी वन व क्रमांक दो पहुँचे

जहाँ उन्होने समस्त ग्रामीणो को राहत सामग्री एवं मच्छर दानी क़ा वितरण किया एवं सभी लोगो से इस कोरोना की बीमारी से बचने के लिये सरकार द्वारा मुफ्त टीकाकरण क़ा लाभ उठाने की अपील भी की