November 30, 2023
Uncategorized

विधायक विक्रम मण्डावी ने मुख्यमंत्री जी से की मांग तेंदूपत्ता का भुगतान संग्राहको को नगद किया जाये

Spread the love

जिया न्यूज़:-राजेश जैन-बिजापुर,

बिजापुर:-बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मण्डावी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की पत्र लिखकर मांग कि,तेंदूपत्ता का भुगतान संग्राहको को नगद किया जाए,
क्षेत्रीय विधायक ने मुख्यमंत्री को बताया कि बीजापुर जिला अति संवेधनशील,आदिवासी बाहुल्य व वनांचल से भरा हुआ है,जिले में निवासरत नागरिक तेंदूपत्ता संग्रहन का कार्य करते है,अति संवेधनशील क्षेत्रो में निवासरत ग्रामीणों का जीवको पार्जन का मुख्य साधन भी है तेंदूपत्ता संग्रहन,हमारे क्षेत्र के लोगो के लिए तेंदूपत्ता त्योहार जैसा होता है, साथ ही साथ विधायक विक्रम मण्डावी ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को बताया कि क्षेत्र के निवासरत सभी लोगो के पास बैंक खाता उपलब्ध होना मुनासिब नही है, जिले के ग्रामीणों द्वारा शाशन की अन्य योजनाओं के लिए 0की राशि मे बैंकों में खाता खोल रखा है,किंतु लेनदेन के अभाव में बहुत सारे खाते बन्द हो चुके है,जिन्हें तत्काल चालू किया जाना समभाव नही है,वर्तमान में लाकडाउन के चलते भी इस कार्य को सम्पन्न करना मुश्किल है,बीजापुर जिले में मनरेगा व अन्य योजनाओं में वर्तमान में कोविड 19 के कारण बैंकिंग सुविधा बराबर नही होने के कारण नगद भुगतान किया जा रहा है,तथा वर्तमान में कोविड19 को देखते हुए बैंकों में लाइन लगाना व भुगतान लेना भी सम्भव नही है,अतः प्रदेश के माटी पुत्र मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल से मांग की है,की हमारे क्षेत्र के तेंदूपत्ता संग्राहको को उनका भुगतान नगद किया जाए,साथ ही साथ विधायक विक्रम मण्डावी ने कहा कि मुझे हमारे मुख्यमंत्री पर भरोसा ही नही पूर्ण विश्वास भी है कि हमारे आदिवासी ग्रामीणों की मांग को जल्द से जल्द पूरा करेंगे।

Related posts

पुलिस ने किया नक्सली केम्प ध्वस्त,भारी मात्रा में विस्फोटक व दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद

jia

भूपेश सरकार में बच्चों के निवालों की बंदरबांट करने
वालों पर हुई कार्रवाई. निलंबन की अनुशंसा सहित उच्चाधिकारियों को प्रकरण भेजा

jia

Chhttisgarh

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!