जिया न्यूज़:-राजेश जैन-बिजापुर,
बीजापुर:-बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व बिजापुर विधायक विक्रम शाह मण्डावी की पहचान लोकप्रिय जननायक के साथ साथ जनता के सेवक के रूप में की जाती है, कोरोना काल मे भी वो आम जनता के बीच लगातार पहुंचते रहते है,व उनकी समस्याओं से अवगत हो उसके निराकरण में लगे रहते है,

बीते रविवार 2मई को मद्देड़ ग्राम के कई इलाकों में आंधी व तूफान ने मचाई थी तबाही,तेज हवाओं के साथ साथ तेज बारिश होने के कारण कच्चे घरों की छत,के मकानों की दीवाल के साथ साथ पेड़ व बिजली के खम्भे भी गिर गए थे,जिसकी वजह से आम जन को भारी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा था,

बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व बीजापुर विधायक विक्रम शाह मण्डावी को खबर मिलने के बाद आज प्रशासनिक अमले के साथ मद्देड़ के आधी तूफान से प्रभावित जगहों का दौरा किया,सभी प्रभावितों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुने व प्रशाशनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्राकृतिक आपदा से मद्देड़ में जिनका भी नुकसान हुआ है,उसका प्रकरण तत्काल बना कर जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए,ताकि प्रभावित लोगो को मदद मिल सके,मद्देड़ के ग्राम वासियो ने विधायक विक्रम मण्डावी को इस मुश्किल घड़ी में अपने बीच पा कर खुश हो गए व कहा कि विधायक हो तो आप जैसा जो आमजन की हर समस्या में उनके साथ खड़ा रहता है।