जिया न्यूज़:-राजेश जैन-बिजापुर,
बीजापुर:-आज क्षेत्रीय विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मण्डावी ने बीजापुर में कोविड 19-अस्पताल में औषधि व उपकरण के लिए 20 लाख की राशि अनुदान दी,
क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मण्डावी लगातार इस कोरोना काल में भी प्रयास रत है कि अपने जिले में कोरोना के संक्रमण को रोका जाए,जिसमे विधायक विक्रम मण्डावी ने कहा कि प्रशाशन व स्वास्थ्य विभाग अपना काम बखूबी निभा रहा है,विधायक विक्रम शाह मण्डावी ने बीजापुर कोविड 19 अस्पताल में औषधि व उपकरण क्रय करने के लिए व आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए बीजापुर कलेक्टर को अपने विधायक निधि से 10लाख व बस्तर विकास प्राधिकरण से 10लाख,कुल 20लाख का अनुदान दिया है,विधायक विक्रम मण्डावी ने कहा कि हम हमारी ज़िमेदारी निभा रहे है,प्रशासन भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा है,बस जरूरत है तो आम जनता के सहयोग की,मुझे पूरा भरोसा है,की हम सब इस कोरोना महामारी से मिलकर लडेंगे ।