जिया न्यूज़:-दिनेश/चन्दन-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा-सचिव और रोज़गार सहायकों के हड़ताल में साथ देने बिल्कुल ठीक मौके पर दुर्गा मंडप पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय के आगमन के ठीक पहले हल्ला बोला ।मनरेगा के कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें भी नियमित किया जाय ।अनुकंपा नियुक्ति, रोजगार सहायकों को नियमितीकरण का लाभ मिलना प्रमुख है ।