जिया न्यूज़:-दिनेश/चन्दन-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा-जिला दंतेवाड़ा अब करवट बदलने लगा है ।जिला पंचायत अध्यक्ष के इस कार्यकाल में बदलाव की ओर कदम बढ़ाते दंतेवाड़ा दिखने लगा है ।शनिवार के माता की बगिया में बैठक बिल्कुल अलग रंग में रंगा रहा ।दलहित पर सर्वहित भारी करते निगरानी एवं सुरक्षा समिति की अध्यक्ष तुलिका कर्मा के ओजपूर्ण भाषण से सभी एक मंच पर एक स्वर में दिखे।ऐसी सुखद तस्वीर का गवाह बना माई का बगिया ।

ऐसा कोई मुद्दा नहीं बचा जिस पर वक्ताओं ने चिंता जाहिर नहीं की ।सबसे प्रमुख मुद्दा था बाहर से आने वालों की गतिविधियां उनका इस धरती पर टिक जाना फिर सम्पति बना लेना क्रमशः बिना किसी प्रमाण के जांच के निवास प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड बना लेना, स्थानीय महिलाओं से छलपूर्वक विवाह रचा लेना, धर्म परिवर्तन कर जमीनों पर कब्ज़ा,मुसाफिर रजिस्टर का क्रियान्वयन न होना, आदि अनेक मुद्दों पर निगरानी समिति ने दायित्व स्वीकारा और एक समिति का हो गया गठन ।

जिस उत्साह से इसका गठन हुआ यदि यह उद्देश्य में सफल होता है तो दो राय नहीं कि यह क्षेत्रहित के लिए बेहतरीन साबित होगा और आने वाले समय में जिला से राज्य और पूरे देश में इसका डंका बजेगा ।और इसका श्रेय जिला दंतेवाड़ा को जाएगा ।बैठक में विगत 5 वर्षों से जिले में आये बाहरी लोगों की पहचान किये जाने और सोमवार को दंतेवाड़ा बंद करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया । बहरहाल, यह पहला कदम लंबी राह के लिए शुभ साबित होगा इसका आभास भी बैठक में नज़र आया ।