जिया न्यूज़:-दिनेश/चन्दन-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा-विगत दो दिनों के दरम्यान दंतेवाड़ा में अनेक समीकरण बने ।शुक्रवार के दिन शहर में अनेक उलटफेर के कारण एक निगरानी एवं सुरक्षा समिति का गठन किया गया ।समिति के काम मे जिले में बाहर से आने वाले लोगों की वैधता की जांच की जाएगी ।बैठक में चर्चा का मुख्य बिंदु धर्म परिवर्तन, बाहर से आने वाले संदिग्ध लोगों की पहचान,मुसाफिर रजिस्टर का क्रियान्वयन,आपराधिक कृत्य की संभावना को रोकने निगरानी, सहित कई मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई ।

इन्हीं विषयों पर सोमवार को एकदिवसीय दंतेवाड़ा बंद का आयोजन किया जाना प्रस्तावित किया गया ।बैठक में सर्वसमिति से तुलिका कर्मा को निगरानी समिति का अध्यक्ष चुना गया ।चार उपाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति जारी है ।