जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-अन्य जिलों की बनिस्बत दंतेवाड़ा कोरोना प्रोटोकाल को अधिक गंभीरता से लेने वालों जिलों में शुमार है ।जिले में 18 अप्रैल से पुलिसिंग चुस्त दिखी ।पुलिस कप्तान डॉक्टर अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदय किरण,राजेन्द्र जायसवाल उप पुलिस अधीक्षक शिल्पा साहू की टीम शहर सहित जिले के तमाम क्षेत्रों में कोरोना प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करने मैदानी अमले को सख्त रखा इसका सकारात्मक परिणाम यह रहा कि अब सड़कों पर बेवजह घूमने वाले नदारद हैं ।

जिला मुख्यालय सहित विकासखंडों के चौक-चौराहों पर पुलिस जवान डटे हुए हैं मास्क नहीं पहनने वालो, बिलावजह तफरी करने वालों से पुलिस ने चालान भी जमकर काटा कुल 1308 व्यक्तियों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट तो 679 व्यक्तियों के विरुद्ध कोरोना प्रोटोकाल तोड़ने के तहत चालानी कार्यवाही की गई है ।और आज परिणाम यह है कि सड़कें सुनसान हैं ।