जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा
दंतेवाड़ा:-इली होली की अपार सफलता के पश्चात कैलाश बस्तरिया द्वारा फिर से एक बार स्थानीय कलाकारों को साथ लेकर दंतेश्वरी माता के दो भजन मेरी दंतेश्वरी माई और हम दर्शन को आये हैं तैयार किया गया है जिसका विमोचन राजेश कर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी के करकमलों से कराया गया है विमोचन कार्यक्रम के अवसर पर सोरी डीएमसी राजेन्द्र पांडे, गिरीश स्वर्णकार, राजेन्द्र सोनी एवं मनीष साहू उपस्थित थे।
यू टयूब पर कैलाश बस्तरिया लिखकर इन गानों को सर्च किया जा सकता है।
बस्तरिया ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शेयर करें लाइक करें कमेंट करें और चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूलें ताकि स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन मिल सके ।