जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
तेज रफ्तार के कारण बाइक के अनियंत्रित होने के कारण घटी दुर्घटना
गीदम बारसूर मार्ग में हुये सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दरअसल मामला यह है कि धनंजय ठाकुर पिता महेंद्र उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम समलूर, बोदली काम करने गये हुये थे। अपना काम पूरा कर वह अपनी बाइक सी जी 18 एन 0257 से अपने घर समलूर वापस लौट रहे थे। उसी दौरान गीदम बारसूर मार्ग में अंधे मोड़ में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

जिससे धनन्जय के जबड़े में गंभीर चोटें आयी व उनके दांत टूट गये साथ ही दाहिना पैर भी फैक्चर हो गया । मार्ग में जा रहे एक व्यापारी द्वारा इस घटना की जानकारी 108 की टीम को दी गयी। घटना की जानकारी मिलते ही 108 की टीम मौके पर पहुंची और 108 टीम के ईएमटी ठाकुर और पायलट फरसु दीवान ने मौके पर घायल गका प्राथमिक उपचार कर उसे गीदम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां घायल का इलाज कर उसकी चोट की गंभीरता को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।